Friday, May 15, 2020

World family day

                        World Family Day

           यहीं हर साल 15 मई के दिन इसे मनाने की घोषणा की गई थी. इस दिवस को दुनियाभर के समुदायों व लोगों को उनके परिवारों से जोड़ने, सामाजिक प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करने, परिवार से जुड़ी मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाने, परिवार नियोजन की जानकारी देने को लेकर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस को मनाया जाता है.अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2020 (International Family Day 2020) का थीम 'परिवार और जलवायु संबंध' रखा गया है.

No comments:

Post a Comment